जटिल रोगों के इलाज में होम्योपैथी कारगर-डा. वी.के. वर्मा 

जटिल रोगों के इलाज में होम्योपैथी कारगर-डा. वी.के. वर्मा 
बस्ती। जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्साधिकारी होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने शुक्रवार को मालवीय रोड स्थि" alt="" aria-hidden="true" />त करतार टाकीज के निकट  मनीष होम्योपैथिक एजेन्सी का उद्घाटन किया। कहा कि जटिल, पुराने रोगों के जड़ से इलाज में होम्योपैथिक पद्धति सबसे अचूक है। जैसे-जैसे लोग जागरूक हो रहे हैं होम्योपैथी का विस्तार हो रहा है। सस्ती होने के कारण होम्योपैथ दवायें लोगों के आर्थिक सीमा में रहती हैं और आश्चर्यजनक लाभ होता है। कोराना वायरस तक से निपटने में होम्योपैथी औषधियां सक्षम हैं। 
डा. मनीष वर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पूरा प्रयास होगा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण औषधि उपलब्ध कराया जाय। 
इस अवसर पर डा. अनिल कुमार पाण्डेय, डा. अशोक वर्मा, डा. आकाश पाण्डेय, डा. संजीव चौधरी, डा. राजेश चौधरी, डा. पी.के. श्रीवास्तव, डा. एन.के. सिंह गौतम, डा. वी.वी. मिश्र, डा. आलोक भट्ट, डा. जी.के. पाण्डेय, डा. जे.पी. शुक्ला, डा. एस.पी. सिंह, डा. राजेश चौधरी, डा. उमेश चन्द्र, डा. आज्ञाराम आदि उपस्थित रहे।