बस्ती।कोरोना वायरस से बचाव हेतु जन जागरूकता और प्रशासनिक स्तर पर पहल की मांग को लेकर गुरुवार को सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व में अनेक समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों व जागरूक लोगों ने जिला अधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन देते हुए राजेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाई जा रहे हैं जिससे आम आदमी आतंकित है ऐसे में उनको जागरूक करने व बचाव की जानकारी देने स्वास्थ्य तंत्र को चौकस किए जाने की जरूरत है। सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं जरूरत है कि स्कूल कॉलेज में गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाए। पांच सूत्री ज्ञापन में शहर के आबादी सूकरबाड़ोकरो को प्रतिबंधित किए जाने ।तथा खुले में बिक रहे मीट,मुर्गा,मछली,सहित खुले में बिक रहे खादय सामग्री पर प्रतिबंद लगाया जाने की मांग किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अभय देव शुक्ल राजेश चित्रगुप्त अजीत शुक्ला अशोक मिश्रा अरुण चतुर्वेदी दीपक महेंद्र तिवारी विशाल पांडेय रौता प्रेमनाथ और विवेक श्रीवास्तव श्रीवास्तव विशाल पांडे राजेश पांडे अशोक सहित अन्य लोग शामिल रहे।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु जन जागरूकता और प्रशासनिक स्तर पर पहल की मांग