लॉकडाउन के कारण गांव में फंसी टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत


टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत लॉकडाउन के कारण मुंबई में नहीं बल्कि एक गांव में फंसी हुई हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को अपनी रोज की जरूरतों के लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस को अपने सारे काम करने के अलावा अपनी सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर तक खुद बनाना पड़ रही हैं। 


आपको बता दें कि रतन ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो वीडियो शेयर किये हैं, जिसमे हम उन्हें कैसे भी एडजस्ट करते हुए देख सकते है। हाल ही में रतन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सिलबट्टे पर चटनी पीसते हुए नजर आई थीं। 


इससे पहले रतन ने उस कमरे और बाथरूम का वीडियो शेयर किया था, जहां वह रह रही हैं। बाथरूम में कोई खिड़की और दरवाजा भी नहीं था, जिसके बाद उन्होंने फटे-पुराने कपड़े को सिलकर पर्दा बनाया और टांगा। उसी बाथरूम में रतन राजपूत कपड़े धोने से लेकर बर्तन धोने, नहाने और ब्रश करने तक का काम कर रही हैं। यहां तक कि टेबल भी रतन राजपूत ने एक साड़ी और पुराने स्टैंड से बनाया और तो और खाने-पीने का इंतजाम भी वह जैसे-जैसे जुगाड़ से कर रही हैं।